गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 दिसंबर 2022/ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बुधवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में वृक्षारोपण एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला क्रेडा विभाग के सहयोग से विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा गुरु के रूप में श्री डी एस लहरे व्याख्याता भौतिकी, सह ऊर्जा गुरु के रूप में श्री सतीश नामदेव व्याख्याता रसायन तथा श्रीमती संध्या चौहान व्याख्याता, अनिल शर्मा एनएसएस प्रभारी एवं कृषि संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए।
