संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में आज मुंगेली जिले का रहा दबदबा
मुंगेली, दिसम्बर 2022// बिलासपुर स्थित स्व. बी. आर. यादव खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रथम दिन आयोजित संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में मुंगेली जिले का दबदबा रहा। 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में नीलिमा यादव ने प्रथम, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लम्बी दौड़ में अमरीका मरावी ने प्रथम, बिल्लस में रविना ने तृतीय, 40 से अधिक आयु वर्ग के बिल्लस में सविता ने द्वितीय, 18 वर्ष तक आयु वर्ग के फुगड़ी प्रतियोगिता में अंशु साहू ने प्रथम, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के गेड़ी प्रतियोगिता में माधुरी ध्रुव ने द्वितीय, 18 वर्ष तक आयु वर्ग के भौंरा प्रतियोगिता में सविता ने द्वितीय स्थान, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के भौंरा प्रतियोगिता में सेवती राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। इसी तरह मुंगेली जिले ने 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम, 18 वर्ष आयु वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में द्वितीय और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बांटी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुंगेली जिले का नाम रोशन किया है। विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।