गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 125 वीं जयंती पर यह निर्णय लिया गया है कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जायेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत आज संविधान दिवस पर कार्यालय कलेक्टर, जिला पंचायत, संयुक्त कार्यालय भवन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील, कृषि सहित जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में अंगीकृत, नियमित और आत्मार्पित किया गया है।
