छत्तीसगढ़

भाषण में शिवम व क्विज में चंदा ने मारी बाजी संभाग स्तरीय इलेक्शन क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय मतदाता भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार की गई। भाषण  प्रतियोगिता में शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र श्री शिवम मिश्रा ने प्रथम स्थान व शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की छात्रा सुश्री बुशरा फातिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री चंदा सिंह एवं पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के शिवम गुर्जर व केआर टेक्निकल कालेज अम्बिकापुर के एमएससी पूर्व के छात्रा सुश्री प्रिया पांडेय एवं पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र निराला गुप्ता द्वितीय स्थान हासिल किए। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 4500 रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागियों को 3000 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व श्री नीलम टोप्पो, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *