बीजापुर, नवम्बर 2022. कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी का विस्तृत समीक्षा करते हुए नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एंव विक्रय की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं गोधन न्याय अंतर्गत गौमूत्र की खरीदी एवं गौमूत्र से निर्मित कीटनाशक का विक्रय, जिलो के सभी गौठानांे में साग-सब्जी का उत्पादन, नरवा विकास अंतर्गत निर्मित नरवा की प्रगति, गौठानों में पैरादान कर पशुओं के लिए पर्याप्त चारा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र धारक किसानों का बैंक पासबुक, केसीसी बनाने पंचायत स्तर पर शिविर लगाने, सचिवालय दिवस का नियमित आयोजन कर आवेदनो का निराकरण करने, जाति प्रमाण पत्र बनाने की गति में तेजी लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए।
हाट बाजार क्लिनिक की मरीजों के उपचार दवाईयों की उपलब्धता नियमित रुप से हाट-बाजार क्लिनिक संचालन करने को कहा, जिलें में संचालित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, इसके अलावा जल-जीवन मिशन, सभी शासकीय संस्थाओं में रनिंग वाटर की व्यवस्था, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों की देखभाल एवं उपस्थिति, आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने में प्रगति लाने एवं लोक सेवा गारंटी अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समय-सीमा में निराकृत करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
23 एवं 24 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलपिंक के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश दिए। सभी सीईओ जनपद पंचायत को खिलाड़ियो के साथ जिम्मेदार अधिकारियों की ड्युटी लगाने, अलग-अलग विकासखंड वार बैठने की समुचित व्यवस्था, रुकने एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। इसी तरह आगामी दिनों में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की तैयारी हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम श्री मनोज बंजारे सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम, तहसीलदार सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश हेतु परीक्षा 08 जनवरी 2023 को
बीजापुर, नवम्बर 2022. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर दिनांक 30 नवम्बर 2022 शाम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं।
क्षमता वर्धन पर हुआ बीजादूतीर स्वयंसेवकों का छठवां संवेदीकरण
बीजापुर, नवंबर 2022-जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के साझा सहयोग से बीजादूतीर कॉर्नर मे बीजापुर अंतर्गत छठवां संवेदीकरण कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें संबंधित चारों विकास खंडों से नए स्वयंसेवक शामिल हुए , कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल एवं सुदूर क्षेत्रों में शासन द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रम को ग्रामीण जन तक जागरूकता के माध्यम से पहुंचाना है वहीं दूसरी ओर गांव के युवाओं को स्वरोजगार एवं स्वालंबन के माध्यम से गांव विकास एवं सामुदायिक कार्यक्रम से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है ।कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान बीजापुर की ओर से ट्रेनर के रूप में श्री मोहन चौहान एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शामिल हुए ,जिनके द्वारा संस्था से संचालित 9 रोजगार मूलक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं युवा किस प्रकार से इन संचालित प्रशिक्षण एवं अपने जीवन से जुड़ी हुई कौशल को बेहतर करके अपने लिए रोजगार पैदा करने के गुणों को विस्तार से परामर्श भी दी गई, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को श्री पॉल कुमार जिला समन्वयक के द्वारा नए स्वयंसेवकों को समझाया गया, एवं कार्यक्रम के पांच केंद्र बिंदु एवं स्वयं व सामाजिक व्यवहार परिवर्तन पर श्री भरत साहू डीएमसी बीजापुर के द्वारा अंत में स्वयंसेवकों को बताते हुए शुभकामनाए दी।