छत्तीसगढ़

जिला युवा मंडल पुरूस्कार के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक

बिलासपुर, नवम्बर 2022/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा जिला युवा मंडल पुरूस्कार के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बिलासपुर जिले के पंजीकृत युवा मंडल एवं महिला मंडल आवेदन कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 में किए गए उल्लेखनीय कार्याें के आधार पर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।
इसमें समाज सेवा से संबंधित जैसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार संबंधी गतिविधि, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह का आयोजन, समाज कल्याण स्वच्छता कार्यक्रम, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में किए गए कार्याें को शामिल किया गया है। चयनित मंडल को 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। निर्धारित आवेदन प्रपत्र तथा जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर कार्यालय, महामाया विहार रोड सीसीएन के पीछे वेयरहाउस रोड बिलासपुर दूरभाष नंबर 228389 एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद से मोबाइल नंबर 86027-17032 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *