परियोजना निदेशक डीआरडीए ने स्वच्छता शपथ दिलाकर विजेताओं को किया पुरस्कृत
गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ विश्व शौचालय दिवस पर आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ परियोजना निदेशक जिला पंचायत डी.आर.डी.ए. एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वच्छता दौड लगाकर रेट्रोफिट टू ट्विनपिट अभियान की शुरूआत की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्व प्रेरणा से एक गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढे वाले शौचालय में परिणित करने के साथ-साथ सेप्टिक टैंक से निकलने वाले गंदगी को रोकने के लिए सेप्टिक टैंकों में सोख पिट का निर्माण कराना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में फिकल स्लज (मल का कीचड़) का सुरक्षित निपटान कर बिमारियों से लोगों को बचाना एवं ओ.डी.एफ. स्थायित्व को बनाए रखने के ही साथ ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम- ग्राम पंचायत बनाना है। स्वच्छता दौड़ समाप्ति के उपरांत परियोजना निदेशक श्री आर.के. खुंटे ने स्वच्छता शपथ दिलाकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा श्रीमती गजमति भानू, सहायक परियोजना अधिकारी, लक्ष्मीकांत कौशिक, लेखाधिकारी पद्माकर सिंह परिहार, प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी, जिला समन्वयक संदीप तिवारी, सचिव रामसिंह सरोटे ग्राम पंचायत सेमरा एवं गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।