छत्तीसगढ़

देश के विकास लिए एकता और अखंडता जरूरी – कलेक्टर

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय ‘‘एकता दौड़’’ का हुआ आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और एनसीसी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जोश व उत्साह के साथ लगाए दौड़

मुंगेली, अक्टूबर 2022// भारत के प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर जिला मुख्यालय स्थित आगर क्लब से बी.आर साव शासकीय बहु. उ.मा.वि. तक ‘‘एकता दौड़’’ का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने ‘‘एकता दौड़’’ को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्री दुर्गा बघेल सहित गणमान्य नागरिक श्री स्वतंत्र मिश्रा उपस्थित थे। एकता दौड़ प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और एनसीसी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जोश व उत्साह के साथ दौड़ लगाए। इसके पश्चात् प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में आकाश जायसवाल प्रथम, पीताम्बर यादव द्वितीय और चन्द्रकांत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आशा सप्रे प्रथम, विनीता गंधर्व द्वितीय और छबिया साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री देव ने जिले के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। देश के विकास लिए एकता और अखंडता जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के जवान, पुलिस बल दिन रात सेवा कर देश की सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाते हैं। हम सभी को भी देश की अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की भागीदारी की भी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर को हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन और भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता, सम्प्रभुता और एकता को बनाए रखन में सिर्फ पुलिस बल की ही जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि सभी अपने आपको फिट रखें और देश की मजबूती में भागीदार बने। नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया और देश की अखण्डता, एकता व सम्प्रभुता में उनके उत्कृष्ट योगदान को याद किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों को जोड़कर एक अखण्ड भारत का निर्माण किया है। हमें देश के विकास के लिए सदैव तत्पर और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्री बघेल ने कहा कि आज हमारे भारत के पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया है, जो खुशी की बात है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला शिक्षा श्रीमती सविता राजपूत, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *