मोहला, अक्टूबर 2022। जिले में उल्लास के माहौल में गौठान दिवस मनाया गया। संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम पानाबरस में गौ माता की पूजा अर्चना की एवं हरा चारा खिलाई। अंबागढ़ चौकी के जोरातराई गौठान में गौठान दिवस मनाया गया एवं गौमूत्र खरीदी प्रारंभ की गई। दो हितग्राहियों से 23 लीटर गौमूत्र खरीदा गया तथा पीएच भी मापा गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में गौठान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद सीईओ श्री आरपी मंडले, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
