गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/गोवर्धन वर्धन पूजा के अवसर पर आज विधायक डॉ के के ध्रुव ने मरवाही जनपद पंचायत के डोंगरिया गौठान में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने गौ माता को चारा खिलाया, उनकी पूजा की और जिले वासियों के लिए धन-धान्य से परिपूर्ण खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, श्री मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जनपद सीईओ डॉ राहुल गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वसहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
