दुर्ग, सिंतबर 2022/छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द, अनुकरणीय सहायता प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति या संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाता है। सम्मान के रूप में 1.00 लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सत्र 2022 हेतु प्रविष्टियों के लिए 26 सितंबर अंतिम तिथि तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
ःः00ःः
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
दुर्ग, सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी टीम द्वारा अजय सिह पारधी आत्मज अर्जुन सिंह खुर्सीडीह के पास से 225 देसी मदिरा मसाला कुल 3.96 बल्क लीटर एवं सीजी 07 सी.ई. 8660 हीरो स्प्लेंडर प्लस जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। नंदकुमार उर्फ संतोष आ. माखन लाल, निवासी-राजीव नगर, थाना-सिटी कोतवाली जिला दुर्ग 49 नग देसी मदिरा मसाला कुल 8.82 बल्क लीटर एवं वाहन क्रमांक सीजी 07 एल.टी. 0910 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया।