छत्तीसगढ़

गैर आवासीय निवास का भी होगा नियमितिकरण

दुर्ग, सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता मे नगर तथा ग्राम निवेश की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्याशाला मे छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमतिकरण संशोधन कर अधिनियम 2022 अधिनियमित किया। आवासीय एवं गैर आवासीय व भू-उपयोग परिवर्तन कर निर्धारित कर लगाकर नियमितिकरण किया जायेगा। निवेश क्षेत्र सीमा के अंतर्गत ऐसे ग्राम या विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण जो नगरीय निकाय सीमा के बाहर आते है उनका आवेदन नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के क्षेत्रीय कार्याेलयों मे किाया जायेगा। इसका भौतिक सत्यापन व परीक्षण की जिम्मेदारी नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारी की होगी। भौतिक सत्यापन के पश्चात नियमितिकरण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अनाधिकृत आवासीय भावनों मे शास्ति अधिरोपण के लिए भूखण्ड 120 वर्गमीटर क्षेत्र फल से अधिक क्षेत्रफल के भूखण्ड पर शास्ति निर्धारित होगी। निर्धारित प्रयोजन से भिन्न भूमि उपयोग परिवर्तन करने पर उस क्षेत्र के लिए वर्तमान मे प्रचलित कलेक्टर गाईड लाईन दर का 5 प्रतिशत अतिरिक्त शस्ति देय होगा। यदि अनाधिकृत विकास निर्धारित पार्किंग के लिए आरक्षित भूखण्ड व स्थल पर किया गया हो तो नियमितिकरण की अनुमति तभी दी जायेगी आवेदक के द्वारा पार्किंग की कमी के निर्धारित शास्ति राशि का भुगतान किया जायेगा। गैर लाभ अर्जन करने वाली समाजिक संस्थाए जो लाभ अर्जन के उद्देश्य से स्थापित न करके अनाधिकृत विकास के प्रत्येक प्रकरण मे शास्ति, प्राक्कलित राशि के पचास प्रतिशत के दर से देय होगा।

एक ही दिन में सीएचसी धमधा में 8 बच्चों ने सीजेरियन आपरेशन
से लिया जन्म
-डॉक्टरों ने टीम गठित कर किया सफलतापूर्वक सीजेरियन आपरेशन
दुर्ग, सितंबर 2022/आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में रिकॉर्ड 8 प्रसूति महिलाओ का आपरेशन के द्वारा प्रसव करवाया गया। डॉ डी पी ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण अंचल में यह रिकॉर्ड पहली बार किसी स्वास्थ्य केंद्र ने हासिल किया है, आज टीम ने 8 प्रसूति केस में आपेरशन किया गया। जिसमें से एक केस प्रयमी ग्रेविडा (बच्चे ने गंदा पानी पी लिया था) का था। प्रयमी ग्रेविडा में बच्चें को बचाने में कठनाई थी परंतु चिकित्सकीय टीम ने अपनी दक्षता का परिचय देते हुए, इस क्रिटिकल सर्जरी को चिकित्यकीय टीम ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया। वर्तमान में अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में मां और बच्चें पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में बच्चें को टीकाकरण किया गया और माताओं के पोषण के लिए स्वल्पाहार भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही 6 केस का ऑपरेशन के बाद नसबंदी किया गया है।
पूरी प्रक्रिया डॉ डी पी ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी धमधा के कुशल नेतृत्व में की गई है। ऑपरेशन कक्ष में डॉ शीतल यादव निश्चेतना विशेषज्ञ कुम्हारी, डॉ रचना अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ धमधा, डॉ दिशा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ धमधा, श्रीमती मीना प्रकार, श्रीमती मिथलेश सिंगोर, श्रीमती रमा, नर्सिंग अधिकारी, कु कविता ओटी सहायक, श्रीमती बिन्दा ठाकुर, शिव सिंह ओटी सहायक की टीम द्वारा करवाया गया है। समस्त कार्य के संचालन में श्री राजेन्द्र वर्मा बीपीएम धमधा, श्री गोविंद उद्दे बीईटीओ धमधा, एवं समस्त टीम का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *