छत्तीसगढ़

गिरदावरी सबसे महत्वपूर्ण, सही डाटा ऑनलाइन एंट्री में प्रस्तुत होना चाहिए – कलेक्टर

  • जिले में पदस्थ 185 पटवारियों की होगी विषयवार मासिक समीक्षा

-सभी विभागों में होगा साप्ताहिक निरीक्षण

-जैविक उत्पादों पर विशेष ध्यान

  दुर्ग, सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री  पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्य शासन की योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए गिरदावरी सबसे महत्वपूर्ण है,शतप्रतिशत गिरदावरी करने के निर्देश दिए एवं इसके सही डांटा को ऑनलाइन एंट्री करने के लिए भी कहा। उन्होंने बैठक में जिले में पदस्थ 185 पटवारियों की विषयवार मासिक समीक्षा के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने धान खरीदी के लिए नए किसानों का पंजीयन, सत्यापन, बारदानों की स्थिति सुनिश्चित करने  के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल में आए आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जन चौपाल में आए समस्याओं के आवेदनों और लंबित प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया जाए। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर पंचायत में शिविर लगाने की बात भी कही।
टीएल समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समय-समय पर सभी विभागों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा इस बात की जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दी। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में किसी प्रकार की कमी होने पर वस्तु स्थिति अनुरूप कार्यवाही करने की बात भी कही।
छत्तीसगढ़ राज्य को कृषि प्रधान राज्य के रूप में जाना जाता है, राज्य सरकार यहां जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एनजीजीबी जैसी महत्वपूर्ण योजना भी चला रही है, इसलिए कलेक्टर ने जैविक उत्पादनों के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों से विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर ने गौठानों में और बड़े स्तर वर्मी कंपोस्ट खाद निर्मित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले में बड़ी मात्रा में जैविक उत्पादन हो सके।
जिला रोजगार अधिकारी को सृजन योजना के अंतर्गत प्लेसमेंट भर्ती, जिला चिकित्सा अधिकारी से कोविड से संबंधित तथा सी-मार्ट के बारे में कलेक्टर ने समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *