बीजापुर 19 सितम्बर 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2022-23 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भैरमगढ़ के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ पातरपारा में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु कुल 6 लाख 62 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर 19 सितम्बर 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2022-23 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर गायत्री मंदिर के समीप, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु कुल 7 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 19 सितम्बर 2022- बीजापुर जिले के विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। आवेदन 02 सितम्बर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक www.navodaya.gov.in या www.nvsadmisionclassnine.in पर निःशुल्क जमा किया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में परीक्षा पैटर्न और रिक्ति की स्थिति सहित विस्तृत जानकारी के लिए एनवीएस वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर देखा जा सकता है या प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
शासन की योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से दीपा बनी आत्मनिर्भर
बीजापुर 19 सितम्बर 2022- बीजापुर जिले के उसूर निवासी कुमारी दीपा ने बीएससी की पढ़ाई करते हुए स्वरोगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का सपना देखा, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी स्वरोजगार अर्न्तगत बेकरी का व्यवसाय करने की दीपा ने ठान ली फिर जगदलपुर में रहते हुए मेसर्स अक्षीता कुकींग एवं बेकरी से बेकरी कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने की सोची किंतु आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण यह सपना अधूरा लग रहा था। किन्तु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर ने दीपा के सपना को पूरा किया। जहां उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 3 लाख 16 हजार रूपए का ऋण प्रदाय किया गया। योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु ऑनलाईन माध्यम से 11 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात बैंक द्वारा ऋण संवितरण किया गया। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि पर 35 प्रतिशत की दर से 1 लाख 10 हजार 6 सौ रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। कुमारी दीपा ने मेसर्स एबी बेकरी को ग्राम उसूर में संचालित कर रही है। उसूर ग्राम की स्थिति मध्य क्षेत्र में होने के कारण आवश्यक सामाग्री हेतु उसके आश्रित गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। तथा उसूर पुलिस थाना एवं उसके आस-पास में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय फोर्स के कई कैम्प होने के कारण बेकरी समान की अच्छी मांग है। उक्त बेकरी कार्य से प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपये की निरंतर आमदनी हो रही है और वह बैंक की किश्तों का भुगतान भी नियमित रूप से कर पा रही है। अपने मेहनत एवं लगन से व्यवसाय को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, साथ ही परिवार भी खुशहाल जीवकोपार्जन कर पा रही है।
बीजापुर में पहली बार महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा पीड़ितों की सुनवाई
बीजापुर 19 सितंबर 2022- बीजापुर जिले में प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई हेतु 20 सितंबर 2022 को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती किरणयमी नायक तथा सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा व अर्चना उपाध्याय द्वारा जिले में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात 11:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाना है । सुनवाई व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
यह पहली बार है कि आयोग द्वारा पीड़ितों के स्थान पर उपस्थित होकर ही न्याय दिलाने के कार्य किया जावेगा जिला बीजापुर में कुल 3 प्रकरण है जिस पर 20 सितंबर को सुनवाई होना है पहला प्रकरण कार्यस्थल पर प्रताड़ना के संबंध पर है दूसरा व तीसरा प्रकरण मानसिक प्रताड़ना को लेकर है जिस पर सुनवाई किया जाना है। महिला आयोग के इस पहल से शासन के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और वंचित शोषित पीड़ित महिलाओं उचित न्याय मिलेगी।