छत्तीसगढ़

अनुपयोगी एवं छंटनीकृत पशुओं की नीलामी 28 सितंबर को, इच्छुक व्यक्ति नीलामी में ले सकते है भाग*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 सितंबर 2022/ शासकीय पशु-बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया के अनुपयोगी एवं छंटनीकृत पशुओं की नीलामी 28 सितम्बर बुधवार को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति जो छंटनीकृत पशुओ (गाय, बछड़े, बछिया एवं बकरे-बकरी) क्रय करना चाहते है, वे निर्धारित धरोहर राशि 500 रुपये नीलामी के पूर्व जमा कर नीलामी में भाग ले सकते है। असफल बोलीदार की धरोहर राशि नीलामी के पश्चात् वापस कर दी जाऐगी। अधिकतम बोली वाले सफल बोलीदार को पशु की नीलामी की पूरी राशि जमा कर उसी दिन पशुओं को ले जाना होगा। पशुओ एवं नीलामी की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्रबंधक शासकीय पशु-बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया, मोबाईल नम्बर 9329886867 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *