पंजीकृत में से पचास प्रतिशत का खुला नया बैंक खाता
अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2022/ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत जिले के 1477 बैगा-गुनियाओं का पंजीयन किया गया है। कुल पंजीकृत बैगा-गुनियाओं में से करीब पचास प्रतिशत के पास बैंक खाता नहीं होने के कारण नया बैंक खाता खुलवाया गया है। योजना के तहत राज्य शासन द्वारा सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि न्याय योजना में अब ग्रामीण क्षेत्र के बैगा व गुनिया को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले के बैगा-गुनिया को योजना अंतर्गत पंजीयन करने के लिए एसडीएम व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है। निर्देश के अनुपालन में विकासखण्डवार बैगा गुनिया का चिन्हांकन एवं ग्राम सभा से अनुमोदन पश्चात पात्र बैगा-गुनिया की सूची को पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। स्वीकृत कर पंजीयन कर लिया गया है।