छत्तीसगढ़

जिले के विकास में जुड़ी एक और कड़ी

जिला चिकित्सालय में गुर्दे रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

मुंगेली, अगस्त 2022// जिला चिकित्सालय मुंगेली में गुर्दे रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने पर मरीजों को अब बिलासपुर, रायपुर जैसे अन्य बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया व जिला चिकित्सालय में निर्मित डायलिसिस कक्ष का अवलोकन किया और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने से जिले के विकास में एक कड़ी और जुड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में 17 अगस्त से गुर्दे रोग के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब तक 12 मरीजों का डायलिसिस किया गया है। इससे उनकी लगभग 01 लाख रूपए की राशि की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने पर गुर्दे रोग के मरीजों को बिलासपुर, रायपुर जैसे अन्य बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने पर मरीजों की राशि और समय की बचत होगी। इस दौरान उन्होंने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचे तखतपुर के श्रीमती अनुसूइया देवांगन और जैतपुरी सम्बलपुर की शिवरानी राजपूत सहित अन्य मरीजों से सौजन्य मुलाकात की और चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.डी. तेंदवे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आनंद मांझी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *