काउंसलिंग फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा उपरांत द्वितीय चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश हेतु काउंसलिंग फॉर्म 31 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है। काउंसलिंग फॉर्म के अनुसार राज्य स्तर से विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। आवंटित विद्यालय में विद्यार्थी 10 सितंबर तक शाला में प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।