अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ विकासखंड अम्बिकापुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशवपुर व सोहगा एवं विकासखंड मैनपाट के राजापुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदनों पत्रों की सूची जारी की गई है। इस सूची के संबंध में 27 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थी एवं निरस्त आवेदन पत्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल तथा सरगुजा जिला के वेबसाइट www.surguja.gov.in पर देखा जा सकता है।

