छत्तीसगढ़

जन चौपाल में आवेदन देकर लंबित देयकों के

भुगतान करने की मांग की

  • जन चौपाल में 33 आवेदन प्राप्त हुए
    राजनांदगांव, अगस्त 2022। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय राजनांदगांव में आज जन सामान्य की शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं जिलाधिकारियों ने जन-चौपाल कार्यक्रम में जनसमान्य की समस्याओं को सुना। जन-चौपाल कार्यक्रम में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी के आवेदक श्रीमती टोमन बाई निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अंतिम किस्त का भुगतान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। आवेदिका ने बताया है कि वह रोजी मजदूरी का काम करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्हें दो किस्त का भुगतान किया जा चुका है। तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किए जाने से मकान पूर्ण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पैसे की कमी के कारण वह मकान पूर्ण नहीं करा पा रही है। उन्होंने अंतिम किस्त का भुगतान करने संबंधी आवेदन जन चौपाल में दिया है। इसी प्रकार पार्रीखुर्द के सरपंच ने कुसमी से पार्रीखुर्द मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी आवेदन दिया है। सरपंच ने बताया कि कुसमी से पार्रीखुर्द मार्ग में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से अंधेरा रहता है। जिसके चलते ग्राम वासियों और राहगीरों को अंधेरे का सामना करने के साथी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।
    इसी प्रकार राजनांदगांव विकासखंड के कुम्हालोरी के शिक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने अपने ग्राम के स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी आवेदन दिया है। शिक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि अतिरिक्त कक्षा का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में लेटलतीफी किया जा रहा है। इसके चलते स्कूली बच्चों को अध्यापन कार्य में असुविधा व अनावश्यक परेशानी हो रही है। इसी तरह ग्राम मुडिय़ा विकासखंड डोंगरगढ़ के गीता शुक्ला ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राशि प्रदाय करने संबंधी आवेदन दिया है। आज आयोजित जन चौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। प्राप्त सभी आवेदनों को शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *