बीजापुर, अगस्त 2022:- डीएमएफ योजनांतर्गत 210 दिवसीय बांस शिल्पकला प्रशिक्षण, बांसागार बीजापुर में आयोजन हेतु निविदा प्रकाशन हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था। उक्त प्रशिक्षण कार्य के निविदा को अपरिहार्य कारण से निरस्त किया गया है। जिसमें निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 निविदा प्राप्त करने अंतिम तिथि 12 अगस्त एवं निविदा खोलने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित थी।
बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन करेंगे ध्वजारोहण
बीजापुर, अगस्त 2022:- 75वां स्वतंत्रता दिवस बीजापुर जिले में गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह बीजापुर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन द्वारा 15 अगस्त को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही परेड की सलामी ली जाएगी। उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।