अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। पात्र आवेदकों का परीक्षण कर पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले के वेबसाइट www.surguja.gov.in एवं समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल अवलोकन किया जा सकता है।
इस सूची के संबंध में कोई भी दावा-आपत्ति 6 अगस्त 2022 तक दोपहर 12 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को शार्ट लिस्टेड सूची के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं उनकी काउंसलिंग पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में किया जाएगा