छत्तीसगढ़

महापौर एवं कलेक्टर ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जागरूकता रैली को दिखायी हरी झण्डी

रायगढ़, अगस्त 2022/ महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखायी। रैली में नर्सिंग और एनएनएस के भोजराम पटेल व 48 छात्रों सहित ओपी जिंदल के छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी। वे बैनर पोस्टर्स के माध्यम से डेंगू से मुक्ति, दूषित जल को हटाना है, डेंगू से बचाना है, जैसे श्लोगन की तख्तियां लिए शहर के मुख्य मार्गो में निकले थे एवं जनसामान्य को डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जागरूक करने का संदेश दे रहे थे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि डेंगू से बचाव संभव है। डेंगू के मच्छर के प्रजनन को नियंत्रित करने से इसे फैलने से रोका जा सकता है। गर्मी के बाद बारिश आने से मौसम में बदलाव होता है। इस स्थिति में तापमान, वर्षा होने से जलवायु परिस्थितियां मच्छर के प्रजनन के लिए अनुकूल हो जाती हैं। ऐसे में मच्छर जनित रोग जैस-डेंगू, चिकनगुनियां इत्यादि बढऩे लगते हैं। इससे बचाव के लिए इन मच्छर को पनपने से रोकना जरूरी है। इसके लिए सभी को जागरुक होना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के रोकथाम हेतु विभिन्न एडवायजरी की गयी है, उसे पालन करें और डेंगू से बचें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॅा.राकेश वर्मा, शेख निषाद, मलेरिया सलाहकार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, हमर क्लीनिक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा, इंदिरानगर, गांधीनगर, यू.एच.डब्लयू.सी देवारपारा, जगतपुर, जेलपारा, झोपड़ीपारा, सराईभद्र डीपापारा में डेंगू जांच नि:शुुल्क किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने डेंगू के कारणों, उससे निजात और जनजागरूकता से इसे खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डेंगू एडीज एजिप्टी रोग वाहक मच्छर के द्वारा फैलता है। इस रोग का प्रसार अधिकतर जुलाई से नवंबर माह के मध्य रहता है। यह मच्छर घर के अंदर व आसपास के स्थानों पर रहता है वहीं पर पनपता है। यह केवल दिन के समय ही काटता है यह एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में तेजी से प्रसार करता है। डेंगू बुखार की रोकथाम एवं निवारण में जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए डेंगू फैलाने वाले मच्छर को अपने घर के आस-पास पैदा न होने दें। जिसके लिये अपने घर के आसपास जल जमा ना होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, कीटनाशक का छिड़काव करायें, कूलर, फूलदान, फ्रिज ट्रे, आदि को प्रति सप्ताह में एक बार साफ करते रहें। इस प्रकार से सावधानी बरतकर हम डेंगू के फैलाव में नियंत्रण कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *