जगदलपुर, अगस्त 2022/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम वर्षा की स्थिति की समीक्षा किए। उन्होंने कम वर्षा वाले क्षेत्रों में राजस्व अमले को मैदानी स्तर पर पहुंचकर नजरी आकलन कार्य करने का निर्देश दिए। साथ ही कम वर्षा वाले स्थानों पर मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त संचालक श्री ध्रुव उपस्थित थे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि बस्तर संभाग में औसत वर्षा 108 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वर्षा की स्थिति अच्छी होने से संभाग के सभी जिलों में बोआई और रोपा कार्य 90 प्रतिशत तक हो गया है।
