छत्तीसगढ़

छिन्दगढ़ में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम का आयोजन

नुक्कड़ नाटकों, रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से बिजली का महत्व बताया गयाजनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों ने मिलकर बिजली महोत्सव का किया सफल आयोजन सुकमा, जुलाई 2022/ जहां बिजली है वहां विकास की राह स्वतः ही आरंभ हो जाती है। अपने मूलभूत आवश्यकताओं में बिजली की महत्त कितनी है यह समझाना आवश्यक नही,ं बिजली की पहुंच से अंदरूनी क्षेत्रों तक विकास के नए नए रास्ते खुलते हैं। शायद यही वजह है कि बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा, स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं में रोशनी भी जीवन के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना जल।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047-बिजली महोत्सव‘ के माध्यम से  बिजली की महत्वता को दर्शाते हुए 25 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज सुकमा जिले के जनपद पंचायत छिंदगढ़ में बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती देवलीबाई नाग जनपद पंचायत अध्यक्ष छिन्दगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्री नाजिम खान एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों चिपुरपाल, कंजीपनी, मुर्रेपाल के सरपंच उपस्थित थे। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री जुसेफ केरकेट्टा, श्री गोपी कश्यप सहायक अभियंता क्रेडा, सहायक अभियंता आरईसी आलोक सिंह एवं अन्य कनिष्ठ कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बिजली महोत्सव में नुक्कड़ नाटक के अलावा बस्तर के अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही नाटकों के माध्यम से जीवन में बिजली के महत्व को दर्शाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बिजली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में प्रदेश आज तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है तो इसमें ऊर्जा क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों का बड़ा योगदान है। प्रदेश आज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।
विदित हो कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय एवं राज्य शासन के समन्वय से 25 से 31 जुलाई 2022 तक आयोजित इस बिजली महोत्सव के दौरान सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम, क्रेडा आरईसी लिमिटेड, सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *