कैदियों के स्वास्थ्य, साफ-सफाई और कौशल विकास प्रशिक्षण के संबंध में ली जानकारी
आंगनबाड़ी केंद्रों में बने पोषण वाटिका
गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज उप जेल गोरखपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के कक्ष में जाकर उनकी रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई और उनके कोविड टीकाकरण तथा स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने जेल प्रभारी से चर्चा कर कैदियों के कौशल विकास, आजीविका, स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण मुहैया कराने के निर्देश दिए, ताकि वे सजा काटने के बाद अपने हुनर से रोजगार-धंधा शुरू कर जीविकोपार्जन सकें।
कलेक्टर ने आज ग्राम पंचायत कन्हरी के पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की और वहां बच्चों के लिए पोषण वाटिका बनाने कहा। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कन्हरी में कक्षा 4 थी के बच्चों से हिन्दी पढ़वा के उनके पढ़ाई-लिखाई के स्तर की जांच की और खूब मन लगा के पढ़ने कहा। इसके साथ हि उन्होने प्राथमिक शाला कन्हरी में बच्चों के लिए पुस्तकालय बनाने कहा। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में समुचित शौचालय की व्यवस्था करने के लिए पंचायत के सचिव को निर्देश दिए। उन्होने इंदिरा गंगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत बालधार के प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण किया। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नए आंगनबाड़ी भवन बनाने कहा। उन्होने प्राथमिक शाला बालधार का निरीक्षण कर बच्चों से हिन्दी अंग्रेजी पढ़वा-लिखवा के बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच की और प्राचार्य को शाला परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री यशपाल सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि श्री बाला प्रकाश कश्यप सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

