छत्तीसगढ़

दुर्ग (ग्रामीण) में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति

दुर्ग , जुलाई 2022/समग्र शिक्षा के तहत् भारत शासन की महत्तवाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है। जिसमें विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विकासखण्ड स्तर पर समावेशी शिक्षा कक्षा 09-12 तक की गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कुल 03 माह के लिए स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जानी है। इस पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 05 अगस्त तक वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग (ग्रामीण) में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *