सुकमा , जुलाई 2022./ सुकमा जिला के कृषि उपज मंडी समिति कोंटा के नव नियुक्त भारसाधक समिति के सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण किया। संचालक, कृषि विपणन शाखा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारसाधक समिति में श्री सुक्का सिंह नाग अध्यक्ष एवं श्री सोयम भीमा उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। श्री बली यादव, श्री रामधर कश्यप, श्री सोढ़ी जोगा, श्रीमती शाहिदा भास्कर एवं श्री राजेश तापिया समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। कृषि उपज मंडी के सचिव श्री श्रवण कुरुवंशी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी एवं सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने समिति के सदस्यों को फूल माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।