भवन की स्थिति को देखते हुए त्वरित स्टीमेट बनाने के दिए निर्देश
बीजापुर , जुलाई 2022-कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैय ने भोपालपट्टनम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई वार्डो में बारिश की पानी का सीपेज पाया गया ,वहीं दरवाजे,खिड़की, एवं शौचालय की मरम्मत की आवश्यकता होने पर तत्काल स्टीमेट बनाने के लिए मौके पर उपस्थित सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू को आवश्यक निर्देश दिया।
स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दरम्यान दैनिक ओपीडी,आईपीडी, दवा वितरण कक्ष,दवाईयों की उपलब्धता, एक्स-रे कक्ष,का अवलोकन किया गया, अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सुविधा सहित आवश्यक सेवाओं के बारे जानकारी ली ।अस्पताल परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र मे जाकर कुपोषित बच्चों की सेहत एवं स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक पंजियों का निरीक्षण किया गया और कलेक्टर ने बेहतर पोषक आहार एवं स्वास्थ्य की देख रेख करने के निर्देश दिए ताकि बच्चो की सेहत मे तेजी से सुधार हो सके।कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, प्रत्येक कक्ष में फायर ब्रिगेड रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सीएमएचओ डाँ भारती, बीएमओ,अस्पताल प्रभारी, सहित स्वास्थ्य अमला एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।