छत्तीसगढ़

चिल्ड्रन इन इंडिया कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन30 जून को भोपालपटनम एवं 1 जूलाई को उसूर में आयोजित होगा शिविर

बीजापुर ,जून 2022- बीजापुर जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चिल्ड्रन इन इंडिया कार्यक्रम के तहत् मेडिकल बोर्ड की सहायता से दिव्यांग बच्चों/दिव्यांगजनों का दिव्यांग परीक्षण हेतु 30 जून 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भोपालपटनम एवं 01 जूलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजनों का दिव्यांगता परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी का यूडीआई पोर्टल में पंजीयन होगा एवं दिव्यांगता के अनुरूप आवश्यक सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षण में पाये गये दिव्यांगता स्थिति अनुरूप क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट संस्था के द्वारा दिव्यांगता सुधार हेतु आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *