छत्तीसगढ़

सरिया में स्थित शासकीय नजूल रिक्त भूमि की नीलामी 7 जुलाई को

रायगढ़, जून2022/ रायगढ़ जिले के सरिया स्थित शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 7 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से तहसील कार्यालय बरमकेला सभाकक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन नजूल अधिकारी, सारंगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमाण्ड ड्रॉफ्ट सहित अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 को शाम 5 बजे तक जमा की जाएगी।
जिला-रायगढ़ के सरिया वार्ड क्रमांक 12 में प्लाट नंबर 956/2 में रकबा 1040 वर्गमीटर भूमि के लिए 63,87,732 रुपये तथा सरिया वार्ड क्रमांक 8 में प्लाट नंबर 950/1 में रकबा 164 वर्गमीटर भूमि के लिए 1,99,780 रुपये है।
भूमि का नक्शा और फार्म और परिशिष्ट-2 जिसमें शासकीय भूखंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन/बंटन दिया जायेगा। इच्छुक खरीददारों द्वारा नजूल अधिकारी, सारंगढ़ तथा तहसील कार्यालय बरमकेला में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में नीलामी के स्थान और समय पर भी देखा जा सकेगा। आबंटन हेतु अमानत राशि जमा करने वाले आवेदकगण को ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक पक्षकार की ओर से आवेदक तथा उनका अभिकर्ता सहित दो व्यक्ति नीलामी में उपस्थित हो सकेंगे। नीलामी का अनुमोदन समिति के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सारंगढ़ द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)सारंगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *