कवर्धा, जून 2022। राष्ट्रीय दलहन एवं तिलहन मिशन योजनांतर्गत खरीफ पूर्व कृषक संगोष्ठी का आयोजन गुरूवार 23 जून को कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य, कृषक कल्याण परिषद श्री भगवान पटेल एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. बी.पी. त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केन्द्र के गतिविधियों जैसे प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन एवं कृषक प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दलहन एवं तिलहन फसल लगाने से वायुमण्डल से पोषक तत्व की मात्रा भूमि को प्राप्त होती है। इससे दलहन एवं तिलहन फसल का अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। साथ ही किसानों को राष्ट्रीय दलहन एवं तिलहन मिशन अंतर्गत कबीरधाम जिले की समुह प्रदर्शन की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि जिले में विगत वर्षो में दलहन एवं तिलहन की उत्पादन में कमी को देखते हुए किसानो को अच्छे बीज की बुआई करने की सलाह दी। इस वर्ष राष्ट्रीय दलहन एवं तिलहन मिशन योजनांतर्गत समूह प्रदर्शन फसल सोयाबीन एवं अरहर का लगभग 30-20 हेक्टेयर में लिया जा रहा है। उक्त प्रदर्शन के लिए आदान सामाग्री का वितरण सदस्य कृषक कल्याण परिषद्, छत्तीसगढ़ शासन श्री भगवान पटेल द्वारा किया गया। आदान सामाग्री वितरण पूर्व वैज्ञानिको द्वारा कृषि की आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी कृषको को दिया गया। जिसमें उन्नत किस्म का चयन, खेत की तैयारी, उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन एवं समन्वित कीट व्याधि प्रबंधन हेतु विस्तृत प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जिससे किसान उन्नत बीज का प्रदर्शन कर उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ा कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है। उक्त कार्यक्रम में जिले के 100 कृषक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के इंजी. टी. एस. सोनवानी एवं वैज्ञानिक श्रीमति राजेवश्वरी साहू उपस्थित थे।