सुकमा , जून 2022/ खरीफ धान के बदले उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले कृषकों को भी अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 10-10 हजार रुपये तीन साल तक प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों को प्राथमिकता देने के लिए किसानों को किसान न्याय योजना का प्रावधान किया गया है। वहीं इस योजना का लाभ देने के लिए उद्यानिकी विभाग जिले में सर्वे के साथ ही कृषकों का पंजीयन प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दिया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ ऐसे कृषकों को भी प्रदान किया जाएगा जो इस बार जिस रकबा में धान की खेती किए थे उनमें फलदार व वानिकी पौधों का रोपण करेंगे। ऐसे कृषकों को तीन साल तक 10-10 हजार रुपये एवं अन्य उद्यानिकी फसल सब्जी, मसाला एवं पुष्प लगाने वाले कृषकों को 10 हजार प्रति एकड़ प्रथम वर्ष मिलेगा एवं धान के साथ उद्यानिकी फसलों को लगाने वाले कृषकों को 9 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक माह जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। लघु, सीमान्त व सभी प्रकार के कृषक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए कृषक विकासखण्ड स्तर पर उद्यानिकी अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

