बलौदाबाजार, जून2022/ सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी कर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन का स्थानांतरण जिला दुर्ग,मिथलेश डोण्डे का स्थानांतरण जिला बीजापुर तथा डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल का स्थानांतरण जिला जशुपर किया गया है। उक्त आदेश का परिपालन करते हुए कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा उक्त तीनो अधिकारियों को भारमुक्त किये जाने का आदेश जारी करते हुए सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन एवं डोण्डे का प्रभार सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे को एवं डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल के कार्याें का प्रभार डिप्टी कलेक्टर टी आर माहेश्वरी को सौंपा गया है। साथ ही आज सँयुक्त जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्थांतरित अधिकारियों को सादर विदाई दी गयी। इस मौके पर स्थांतरित अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य एवं और बेहतर कार्य करनें के लिए शुभकामनाएं दिए। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सादर विदाई दी गयी। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 18 अक्टूबर को भिलाई में ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में होंगे शामिल
रायपुर, 17 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे भिलाई के खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 1.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.55 बजे दुर्ग जिले के भिलाई-3 हेलीपेड […]
ग्राम पंचायत दुलेड़ में तीन दिवसीय आधार शिविर का आयोजन
शत प्रतिशत आधार, आयुष्मान और राशन कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह सुकमा, अक्तूबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले में शत प्रतिशत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का लाभ लेने हेतु खाता खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया आत्मीय स्वागत।
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया आत्मीय स्वागत।