छत्तीसगढ़

खाद्य विभाग के द्वारा किया गया पेट्रोल पंपों में नागरिकों मिलने वाली सुविधाओं की जांच

जगदलपुर, जून 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार खाद्य विभाग जिला बस्तर संयुक्त टीम के द्वारा पिछले दिनों जगदलपुर शहर में स्थिति विभिन्न पेट्रोल पंपों में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की गई। इस दौरान खाद्य विभाग के टीम के द्वारा मेसर्स व्यंकटेश फ्यूल्स, अनुपमा  चौक , लक्की ऑटोमोबाइल, गुरु गोविंद सिंह चौक, एडहॉक सुभाष फ्यूल्स कुम्हारपारा, मेसर्स एम.आर. सोढ़ी लालबाग, मेसर्स पुलिस पेट्रोल पंप लालबाग, मेसर्स दामोदर फ्यूल्स मोती तालाबपारा, मेसर्स राधिका फ्यूल्स अघनपुर जगदलपुर, मेसर्स दन्तेश्वरी फ्यूल्स चित्रकोट रोड, मेसर्स मिथिला फ्यूल्स पल्लीनाका, मेसर्स सुगन पेट्रोल पम्प नेशनल हाईवे जगदलपुर, मेसर्स तीरथसिंह मनमोहन सिंह पेट्रोल पंम्प नेशनल हाइवे रायपुर बस्तर मार्ग, मेसर्स सुभाष फ्यूल्स कुम्हारपारा, मेसर्स गायत्री पेट्रोल स्टेशन दलपत सागर की जांच की गई। जांच में कुछ पेट्रोल पम्प को छोडकर अधिकाशं पेट्रोल पम्पों में कमी पाई गई। उल्लेखनीय है कि जांच पूर्व खाद्य विभाग के द्वारा पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने हेतु कई बार निर्देशित भी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *