छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत भोथलडीह में जन चौपाल शिविर का लगाया गया शिविर में 55 आवेदनों का किया गया निराकरण

महासमुंद , जून 2022/ सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर सरायपाली तथा बसना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस तारतम्य में जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू एवं सुश्री ममता ठाकुर के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत भोथलडीह में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत चट्टीगिरोला, बैतारी, छिंदपाली और उनके आश्रित ग्राम शामिल हुए। शिविर में कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 55 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। शेष 21 आवेदन को तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग को श्रीमती नम्रता जैन, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली द्वारा निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग को प्राप्त 13 मांग में से 8 मांग निराकृत किया गया। पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को प्राप्त 58 मांग में से 45 निराकृत किया गया। स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, विद्युत विभाग को प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को प्राप्त 2 मांग में से 2 मांग प्रक्रियाधीन है। जिसको तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 5 आय प्रमाण पत्र, 5 जाति प्रमाण पत्र एवं 2 किसानों को किसान किताब पुस्तिका वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 4 किलोग्राम उड़द 4 महिला कृषकों मक्का का बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सदस्य श्रीमती रजनी नायक, सरपंचगण श्री रविशंकर अजगर, श्री वासुदेव मांझी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती नोहर बाई सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। आगामी शिविर सोमवार 06 जून को ग्राम पंचायत केदुवां में आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत केदुवां, बिजातीपाली एवं जलपुर तथा उनके आश्रित ग्राम के नागरिक मांग एवं समस्या समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *