छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ सिंह ने किया एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय में आज आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां स्थापित कार्डियोलाजी कक्ष, शिशुरोग कक्ष, अस्थिरोग कक्ष, नेत्र रोग कक्ष, पंजीयन कक्ष, मेडिसीन कक्ष, अंतः रोगी कक्ष आदि का अवलोकन किया और चिकित्सकों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर जांच एवं उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपचार के लिए आए बच्चों के परिजनों से चर्चा की और 10 वर्ष से कम आयु के बालिकाओं के परिजनों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ सिंह ने भी स्वयं का स्वास्थ्य जांच कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ने बताया कि शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के कुल 527 बच्चों का पंजीयन किया गया जिसमें चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत ए श्रेणी के गंभीर 09 बीमारियों में जन्मजात हृदयरोग के 27 में से 22 बच्चों को उच्च संस्था में हृदय जांच एवं उपचार हेतु रिफरल किया गया तथा 10 बच्चों का इको एवं 08 बच्चों का ईसीजी किया गया। पैर की विकृति (क्लबफूट) के 04, होंठ एवं तालू (क्लेफ्ट लिप एण्ड पैलेट) के 02, कुल्हों के विकास संबंधी विकार के 08, जन्मजात बधिरता के 02, न्यूरल ट्यूब दोष के 01 आदि के अलावा अतिकुपोषित 22, त्वचा संबंधित रोग 24, दंत रोग के 13, दृष्टिरोग के 31, मांसपेशियों में विकार के 48, संज्ञानात्मक देरी(काॅगनिटिव डिले) के 52, वाणी एवं भाषा में देरी के 49, शेष अन्य बीमारियों को मिलाकर कुल 527 बच्चों की जांच एवं संभावित उपचार किया गया तथा शल्य चिकित्सा हेतु संभावित मराजों को उच्च संस्था एवं जिला अस्पिताल में रिफर किया गया। शिविर में आए हुए बच्चों में से 155 बच्चों का हीमोग्लोबिन जांच किया, जिसमें से 03 बच्चे गंभीर एनीमिक पाए गए। जिन्हें शिशु रोग विशेषज्ञ से जांच एवं परामर्श कराकर दवाईयां दी गई। शिविर में कुल 53 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंजीयन एवं 28 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया। शिविर में पहुंचे बच्चों का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं किम्स अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक श्री आनंद मांझी, विशेषज्ञ-चिकित्सक एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *