धमतरी , मई 2022/ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने जिला चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेकर धमतरी जिले में पर्यटन, संस्कृति एवं पारम्परिक धरोहरों के विकास की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्हांेने परिचर्चा के दौरान बताया कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने विभिन्न मार्गों पर सड़कों का जाल बिछाया जा रही है, वहीं ब्रॉडगेज रेललाइन के अस्तित्व में आ जाने से जिलावासियों को बड़ी सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। सरकार द्वारा सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के संबंध में जिले की प्रभारी मंत्री ने अपने विचार व्यक्त किए।
स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में आज शाम को एक प्रादेशिक क्षेत्रीय समाचार चैनल के जिला चौपाल कार्यक्रम के तहत ‘कल, आज और कल‘ विषय पर आधारित परिचर्चा में मुख्य अतिथि की आसंदी से केबिनेट मंत्री श्रीमती भेड़िया ने बताया कि एक ओर धमतरी जिला प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, वहीं चार जलाशयों वाले इस जिले में जल संसाधन की भी पर्याप्तता है। उन्होंने पर्यटन विकास की संभावनाओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राम वनगमन पथ, देवगुड़ी विकास सहित आदिवासी संस्कृति और पारम्परिक धरोहरों को सहेजने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार प्रयास हो रहे हैं और आगे भी जिले को उन्नत बनाने की कवायद सरकार द्वारा की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा बजट के साथ-साथ आगामी बजट में भी इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रावधान किए जाएंगे। प्रदेश की मौजूदा सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी को सहेजने सुराजी गांव जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के साथ-साथ जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की स्थापना की गई है, जिसके तहत आगामी पांच सालों में 15 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तैयार की जा रही है।
परिचर्चा में मौजूद सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने आदिवासी अंचल में हो रहे विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा क्षेत्र की पारम्परिक धरोहरों का संवर्द्धन व संरक्षण करने लगातार सरकार का ध्यानकर्षण करने की बात कही। इसमें पूर्व विधायक धमतरी श्री गुरूमुख सिंह होरा और श्री नीलम चंद्राकर ने भी परिचर्चा में भाग लेते हुए जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाएं, नवीन औद्योगिक नीति के सकारात्मक परिणामों पर भी संक्षिप्त में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पीएस एल्मा, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर सहित नगर के गणमान्य नागरिक व विभिन्न वर्ग के लोग उपस्थित रहे।


