धमतरी , मई 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शनिवार 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में प्रदेश के साथ-साथ जिले के किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान के भुगतान के उपरांत अंतरण राशि की पहली किश्त उनके खातों में जमा करेंगे। इसके तहत जिले के पंजीकृत एक लाख 12 हजार 227 किसानों के खातों में प्रथम किश्त के तौर पर 67 करोड़ 58 लाख 58 हजार रूपए का अंतरण किया जाएगा। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त तथा गोधन न्याय योजनांतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम वर्चुअल रूप में आयोजित होगा। इस अवसर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय विमल टॉकित में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन धमतरी से सम्मिलित होंगे। साथ ही सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इसके अलावा विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर, धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, महापौर नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर और सभापति कृषि समिति श्रीमती तारिणी चन्द्राकर मौजूद रहेंगी।
इस संबंध में बताया गया है कि रायपुर से आयोजित कार्यक्रम में सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल तथा अन्य अतिथियों का आगमन होगा तथा इसका शुभारम्भ राजगीत गाकर किया जाएगा। तदुपरांत राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण प्रदेश सहित जिले के किसानों के बैंक खातों में वर्चुअल तौर पर किया जाएगा तथा इसके ठीक बाद गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि का भी अंतरण लाभार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। सुबह 11.40 बजे राजस्व मंत्री के द्वारा प्रदेशवासियों को संबोधित किया जाएगा, 11.45 बजे कृषि मंत्री के द्वारा, तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा प्रदेशवासियों को संबोधित किया जाएगा।