राजनांदगांव , मई 2022। जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में 23 मई को अपरान्ह 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित होने कहा गया है।
दिशा समिति में 5 पंचायत प्रतिनिधियों को बनाया गया सदस्य –
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति में भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर के 5 पंचायत प्रतिनिधि को सदस्य नियुक्त किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत धौराभांठा के सरपंच श्री नोमेश वर्मा, ग्राम कौड़ीकसा के सरपंच श्री योगेन्द्र कोडाके, ग्राम पंडरिया सरपंच श्रीमती ज्योति जंघेल, ग्राम मुसराकला के सरपंच श्री कमल निर्मलकर एवं ग्राम पंचायत गोटाटोला के सरपंच श्रीमती शांता बाई कलामे को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गैरसरकारी संगठन से श्री खम्मन ताम्रकर, अनुसूचित जाति – जनजाति महिला वर्ग से श्रीमती पुष्पलता वैष्णव को समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।