गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देशों के अनुरूप अधिक से अधिक ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 मई बुधवार से 21 मई शनिवार तक शिविर लगाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक की निशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना जरूरी है।
शिविर के लिए प्रत्येक जनपद पंचायतों से 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत सधवानी, सारबहरा, तरईगांव, देवरगांव, जोगीसार, अंधियारखोह, नेवसा, धनौली, डाहीबहरा एवं कोरजा शामिल है। इसी तरह पेंड्रा जनपद के ग्राम पंचायत बचरवार, पतगवां, मुरमुर, झाबर, देवरीखुर्द, भण्डी, कुड़कई, गिरारी, अमरपुर एवं सोनबचरवार और मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत लोहारी, समरदर्री, उसर, कुम्हारी, कटरा, भस्कुरा, गुम्माटोला, सिवनी, मरवाही, एवं सेखवा शामिल है।