छत्तीसगढ़

नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 17 मई 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले में संचालित सभी शासकीय कार्यो एवं योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुॅचाये जाने हेतु किये गये प्रयासो का मूल्यांकन किये जाने हेतु नियुक्त नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने ग्रामों में विकास और निर्माण कार्यो के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम स्तरीय निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों से पात्रता रखने वाले लोगों के राशन, पेंशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी भुगतान, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति सहित जल जीवन मिशन, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना सहित अन्य योजनाओ की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली और ग्राम स्तर पर भ्रमण कर उक्त योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उक्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी सहित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *