छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने खरीफ फसल की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किसानों से खाद-बीज का उठाव कराने तथा आय बढ़ाने के लिए धान के अलावा मक्का का रकबा बढ़ाने के साथ ही अरहर, उड़द, मूंग की खेती और उद्यानिकी फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित करने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पंचायतों के निरीक्षण के नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों का सतत निरीक्षण कर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर में प्राप्त आवेदनों में से पेंड्रा जनपद पंचायत के लंबित आवेदनों का निराकारण 31 मई तक और गौरेला तथा मरवाही जनपद पंचायत के लंबित आवेदनों का निराकरण 15 जून तक अनिवार्य रूप से करने संबंधित जिला अधिकारियों निर्देश दिए।
 कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जन शिकायत, पीजी पोर्टल एवं कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त जनसमस्याओं एवं मांगों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने समय सीमा में निराकृत होने वाले विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने शहरी क्षेत्रों में बाधारहित यातायात पर विशेष जोर दिए। उन्होने सड़को पर व्यापारियों द्वारा दुकान नहीं लगाए तथा व्यवस्थित पार्किंग के लिए जिला परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संयुक्त और नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा अतिक्रमण की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने कहा।
कलेक्टर ने गौठानों में आजिविका गतिविधियां संचालित कहा। उन्होने वृक्षा रोपण, बाड़ी विकास, मछली पालन, उद्यानिकी फसल लगाने के साथ ही अमृत सरोवर, लोक वन एवं खेल मैदानों के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा। उन्होने प्रगतिरत गौठानों कोे शीघ्र पूर्ण करने तथा अप्रारंम्भ गौठानों को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंदरूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *