छत्तीसगढ़

जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन का दौरा कार्यक्रम

जांजगीर चांपा , मई 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन 18 और 19 मई को भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 18 मई को प्रातः 9:30 बजे रायपुर से जांजगीर पहुंचेंगे और दोपहर 12:30 से 1:30 तक विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करेंगे। वे दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और योजनाओं तथा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे ।  सायं 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक वे विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। प्रभारी सचिव श्री देवांगन 19 मई को प्रातः 10:30 बजे से 1 बजे तक विकासखंड सक्ती एवं मालखरौदा के विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विकासखंड जैजैपुर के विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे और रात्रि विश्राम जांजगीर सर्किट हाउस में करेंगे। श्री देवांगन 20 मई को प्रातः 10:00 बजे जांजगीर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *