गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 11 मई 2022/ मरवाही निवासी भुवनेश्वर केंवट ने राजस्व कार्यालय मरवाही से शीघ्र किसान किताब प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा राजस्व कार्यालय में किसान किताब के लिए आवेदन किया गया था तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय की सुविधा मरवाही विकासखंड मे होने से सभी कार्य कम समय में और आसानी से हो रहे है। मरवाही अनुविभाग के लोगों को काफी सुविधा हो रही है। इस कार्य के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद किया है। बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग की उपस्थिति में विगत 5 मई को भुवनेश्वर को किसान किताब वितरण किया गया है।