दुर्ग अप्रैल 2022/जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय व्यायाम शिक्षकों की बैठक ली गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्थमन ने की। बैठक सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री तनवीर अकील अर्जुन अवॉर्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं तीनों विकासखंड के विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी श्री पी जे सेबेस्तियन शकीला देवदास, श्री कौशलेन पटेल एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में श्री तनवीर अकील द्वारा सत्र 2022 -23 में आयोजित होने वाली दुर्ग जिले के प्रस्तावित खेल कैलेंडर का विमोचन किया। श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्थमन ने व्यायाम शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने के पहले लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयत्न किया जाये। अर्जुन अवॉर्डी श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने समस्त व्यायाम शिक्षकों को बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया। व्यायाम शिक्षकों द्वारा सेवा निवृत्त व्यायाम शिक्षक श्री ललित साहू जी को साल श्रीफल भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बैठक में लगभग 150 व्यायाम निर्देशक एवं क्रीड़ा प्रभारी उपस्थित रहे।
