इच्छुक आवेदकों से 10 मई तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव , अप्रैल 2022। जिले में 24 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। जिले के विभिन्न स्थानों में जनसंख्या के अनुपात में इन केन्द्रों की स्थापना होगी। परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग लायसेंस बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक आवेदकों से 200 रूपए आवेदन शुल्क के साथ 10 मई तक अतिरिक्ति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। अतिरिक्ति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा चयनित आवेदकों से 10 हजार रूपए शुल्क लेने के पश्चात सुविधा केन्द्रों के लिए कोड आबंटित करने के साथ ही प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा। परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना के संबंध में विहित शर्तों के संबंध में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जारी प्राधिकार पत्र, निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।