जगदलपुर, 26 अप्रैल 2022/ केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान ने आज जगदलपुर के शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज के सभाकक्ष में उद्यमिता पर आधारित कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस की कुलपति एवं संचालक प्रो. शालिनी भरत, कलेक्टर श्री रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास सहित उद्यमी युवा एवं विशेषज्ञ उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री चौहान ने आदिवासी बाहुल्य अंचल बस्तर में जिला प्रशासन की पहल पर उद्यमिता के विकास के लिए थिंक बी के स्थापना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अंचल में उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास निश्चित तौर पर यहां सबसे अधिक बसने वाली जनजातीय समुदाय को मिलेगा और उनका उत्थान होगा।
श्री चौहान ने जनजातीय समुदाय की छवि और वास्तविकता में अंतर का पीड़ादायक बताते हुए कहा कि भारत में जनजातीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए संविधान में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने आदिवासी समुदाय को उद्यमितापूर्ण मानसिकता का बताते हुए कहा कि वे नौकरी की मानसिकता नहीं रखते हैं। वहीं वे व्यक्तिगत विकास की अपेक्षा सामुदायिक विकास की भावना रखते हैं। वे अपने गांव में रहकर गांव के हित के अनुसार विकास करना चाहते हैं। उन्होंने स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के अनुसार उद्यमिता को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वन संपदा की रक्षा करते हुए उद्यमिता का विकास किया जाना चाहिए।