मुंगेली , अप्रैल 2022 // जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने कल 15 अप्रैल को जिले के ग्राम देवरहट में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाली राशन सामग्री , पेंशन राशि तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य आदि संबंध में चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पात्रतानुसार राशन मिलता है। मनरेगा में उन्हे रोजगार उपलब्ध हो रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्व सहायता समूह की महिलाओ से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल मिलने की जानकारी ली और कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
