अम्बिकापुर 5 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पीएससी एवं व्यापम की परीक्षा फीस में छूट देने में साथ अब कनिष्ठ विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा शुल्क में छूट देने की घोषणा कर सरगुजा के युवाओं को सौगात दी है।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा द्वारा संभाग के जिलों में विभिन्न विभागों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें संभाग के जिलों के ही अभ्यर्थी शामिल होते है।